
Surya Ghar Yojana Registration Process In Hindi: पीएम सूर्य घर योजना को भारत सरकार चलाती है और इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाए जाते हैं। वहीं, अब सरकार ने जानकारी दी है कि लाखों लोगों के बिजली के बिल जीरो हो गए हैं।
PM Surya Ghar Yojana Electricity Bill Zero: देश में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उनसे लाखों-करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं और योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ ले रहे हैं। इसी कड़ी में 15 फरवरी 2024 को भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं और इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ना है।
लोगों को बिजली कटने की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए भी इस योजना का अहम योगदान देखा जा रहा है। इसी बीच सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिला है और अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते है तो आप यहां जान सकते हैं कि आप कैसे इस योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं योजना से जुड़ने का तरीका क्या है और अब तक कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिला है…

कितने लोगों का बिल हुआ है जीरो?
- सूर्य घर योजना से एक बड़ी संख्या में लोग जुडे हुए हैं और लाभ ले रहे हैं। वहीं, अब सरकार की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक 8 लाख 40 हजार परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिला है। जारी किया आंकड़ा 27 जनवरी 2025 तक है। सरकार ने अब तक सब्सिडी में 4308.66 करोड़ रुपये दिए हैं। दूसरी तरफ सरकार का इस योजना से लोगों को जोड़ने का लक्ष्य वर्ष 2027 तक 1 करोड़ है।
आप भी जुड़ सकते हैं योजना से
स्टेप नंबर 1
- अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर लाभ ले सकें तो इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://solarfix.in/ पर जाना है
- यहां पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना है
- फिर आपको अपनी कुछ जानकारियां यहां दर्ज करनी है

स्टेप नंबर 2
- आपको यहां आवेदन फॉर्म भरना होता है जिसमें अपनी जानकारियां भरनी हैं
- फिर आपके फॉर्म भरने के बाद आपको डिस्कॉम से अप्रूवल मिलता है
- अप्रूवल मिलने के बाद आपके घर में सोलर पैनल लगाया जाता है
- जैसे ही सोलर पैनल लग जाता है तो इसके बाद आपको नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होता है
स्टेप नंबर 3
- अब जब आपके वहां नेट मीटर लग गया है तो फिर डिस्कॉम कंपनी का इंस्पेक्शन होता है
- इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है
- फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी जमा करनी होती है जैसे, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि
- बैंक खाते की जानकारी देने के 30 दिन के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंच जाता है।

