
भारत सरकार समय के साथ लगातार लोगों के बीच में सौर ऊर्जा का जागरूकता बढ़ा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार भी हर तरीके का प्रयास कर रही है जिससे लोगों के बीच में सौर ऊर्जा का प्रचलन बढ़ सके। यह लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि सौर ऊर्जा के मदद से हम बिजली बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकते हैं। सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए हमें सोलर पैनल का इस्तेमाल करना होता है जिसे लगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है।
लोगों के बीच सोलर ऊर्जा का प्रचलन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप योजना की शुरूआत की है। इस योजना की मदद से अगर कोई भी व्यक्ति सोलर पैनल लगवाना चाहता है, तो उसे सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे सोलर पैनल लगवाने की कीमत काफी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी सोलर पैनल लगवाने के लिए सोलर रूफटॉप योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। इस लेख में हमने सोलर रूफटॉप योजना 2025 से जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है।
Solar Rooftop Yojana 2025
| स्कीम का नाम सोलर पावर सोलर कैलकुलेटर सोलर पैनल | सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना |
| लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
| स्कीम शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
| लाभ | सब्सिडी राशि |
| उद्देश्य | सोलर पैनल लगाने हेतु प्रोत्साहित करना |
| आवेदन मोड सोलर पैनल सोलर कैलकुलेटर | ऑनलाइन |
| हेल्पलाइन नंबर | +91 1206950451 |
| ऑफिसियल वेबसाइट | pmsuryaghar.com |
सोलर रूफटॉप योजना 2025 क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोलर रूफटॉप योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम ‘सूर्य घर मुक्त बिजली योजना’ भी है। इस योजना की शुरुआत 13 फरवरी को की गयी है, और इसके अंतर्गत एक करोड़ से भी ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को सब्सिडी दी जाने वाली है। सब्सिडी के साथ-साथ लोगों को इसके अलावा 300 यूनिट बिजली मुफ्त भी दी जाएगी।
भारत के लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप योजना में 75,000 करोड रुपए का बजट रखा गया है। मौजूद समय में भी बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है और वहां के लोगों को रहने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में उन लोगों के लिए ही सोलर रूफटॉप योजना बनायीं गयी है, जो कि सोलर पैनल का इस्तेमाल करके बिजली का लाभ उठा सकते हैं।
सोलर रूफटॉप योजना के कारण सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल और भी ज्यादा किया जा सकता है, साथी इसके कारण कोयले से बनने वाली बिजली का उपयोग कम किया जा सकेगा। यह पर्यावरण के लिए काफी जरूरी भी है क्योंकि कोयला से बनने वाला बिजली पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक होता है। वही सूर्य ऊर्जा से बनने वाला बिजली पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचता है, जिससे हमारे चारों तरफ का वातावरण काफी अच्छा रहेगा।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कम पैसों में लोगों को बिजली की सहायता मिले। इस योजना के तहत, लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगा कर अपने बिजली के खर्चे को 30% से 50% तक कम कर सकते हैं। इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति 500 kV तक के सोलर पैनल लगाता है तो उसे 20% तक की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा सोलर रूफटॉप सब्सिडी के कारण सोलर पैनल का प्रचलन बढ़ेगा इसके चलते बिजली बनाने में सूर्य ऊर्जा का इस्तेमाल होगा और हमारे पर्यावरण को हानि भी नहीं पहुंचेगा।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत, अगर आप 1KW वाला सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको ₹30,000 तक की सब्सिडी मिलेगी। अगर आप 2KW का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको ₹60,000 की सब्सिडी मिलेगी। और अगर आप 3KW या उससे अधिक का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलेगी। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोलर पैनल लगवाने में आपको कितना कम खर्च लगेगा।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लाभ।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के एक नहीं बल्कि कई सारे लाभ है। तो चलिए एक-एक करके हम इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं:-
- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने पर आप इसका इस्तेमाल 25 साल तक कर सकते हैं।
- सोलर पैनल लगाते वक्त भुगतान किए हुए राशि को आप आने वाले 5 से 6 साल में निकाल लेंगे।
- सोलर पैनल लगवाने के बाद आप 19-20 सालों तक बिजली बिल से आजादी पा सकते हैं।
- इस योजना के मदद से एक करोड़ से अधिक घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत आप सोलर रूफटॉप लगवाते हैं तो आपको 30% से 50% तक की खर्च कम आएगा।
- अगर इस योजना के अंतर्गत कोई भी कठिनाई आती है, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं, नंबर है 1800-180-3333

